नम आँखों से दिंवगत चन्दन राम दास को दी विदाईबागेश्वर।। विधानसभा बागेश्वर के 04 बार के विधायक को विदाई देने पहुंचें। गरूड़,कपकोट,बागेश्वर,अल्मोड़ा,पिथौरागढ, हल्द्वानी,रामनगर,डीडीहाट,पिथौरागढ के जन प्रतिनिधि भी बागेश्वर पहुंचे
अंतिम विदाई में पहुंचे सभी जनमानस ने नम आँखों से चन्दन राम दास को विदाई दी एवं क्षेत्र के 5 हजार से अधिक जन मानस चन्दन राम को विदाई देने सरयू घाट में पहुंचें
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा जन नायक जो गरीबों, पिछडों कि आवाज था, उसे हमने खो दिया है
दिंवगत चन्दन राम दास कि इच्छा थी कि बागेश्वर को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित करे ,चन्दन राम दास कि ईच्छा पूरी कि जायेगी।
चंदन राम दास की अंत्येष्टि पूरे विधि विधान से सरयू घाट में हुई।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS