ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती डाला गया प्रकाश
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि प्रख्यात समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती जिला पार्टी कार्यालय पर मनाई गई l सन 1873 में महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किये थे l महात्मा ज्योति राव फुले जी ने महिलाओं एवं दलितों की शिक्षा अभियान के लिए हमेशा काम किए वह समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने एवं विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे।
उनके रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हमेशा गरीबों मजदूरों व्यापारियों किसानों आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और जब सत्ता में समाजवादी पार्टी आती है तो हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनका विकास का काम करते हैं। इस मौके पर मोहम्मद शईद कुरेशी, अनिल प्रधान, अशोक पटेल,कामरान खान,त्रिपुरारी गौड़,अमरेंद्र सिंह पटेल, नीरज श्रीवास्तव,जय प्रकाश,मोदनवाल, दीपक केसरी, सूरज मिश्रा, सूरज पटेल आदि लोग उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
COMMENTS