जन जागरूकता रैली के साथ संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ
जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
जिले भर में एक माह तक चलेगा अभियान
सोनभद्र । शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिह व सीएमओ राधे गोविंद यादव ने जनपद मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय से जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर जी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में दिनांक 1अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत चिकित्सा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, नमामि गंगे, बेसिक/ माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग विभाग, बाल विकास पुष्टाहार समेत अन्य विभागों द्वारा गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, खुली नालियों को ढकना, खराब हैंडपंपों की मरम्मत, इंडिया मार्का हैंडपंपों का चिन्हांकन, एन्टीलार्वा छिड़काव,फागिंग, झाड़ियों की कटाई, स्कूलों में बच्चों के संक्रमण रोगों से बचाव की जानकारी दिया जाना, कृंतिम नियंत्रण गतिविधियों का संचालन, सूअर बाडे मालिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किये जाने के साथ ही चिन्हित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगी, क्षय, कोविड, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा तथा इनकी लाइन लिस्टिंग बनाई जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रेमनाथ,सहायक मलेरिया अधिकारी आर0 के0 सिह, मलेरिया निरीक्षक पी0के0सिह,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव,दिनेश कुमार, सुजीत, मनोज,लायन किशोरी सिंह,लायन विमल अग्रवाल, पी के सिंह,आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
COMMENTS