भीलवाड़ा : गंगापुर भीलवाड़ा के गोवलिया गांव से काफी दिनों से चंबल के पानी की योजना चल रही थी गांव के लोग पानी से काफी परेशानी उठा रहे थे.
गाय भैंस पशुओं के लिए भी पानी की पो बना रखी थी वह सब खाली पड़ी रहती थी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लोग पानी की वजह से काफी परेशान थे और चंबल के पानी का कार्य कोवीड़ की वजह से 2 साल की देरी पड़ गई थी फिर कोविड के बाद तेजी से काम चालू हुआ और आखिर लोगों तक आज पानी पहुंच ही गया भीलवाड़ा जिले में पानी की काफी परेशानी होने से चंबल के पानी आने से लोगों में खुशी की लहर दिखने लगी लोग खुशी मनाने के लिए मिठाई बांट रहे हैं और अपनी खुशी मना रहे हैं.
संवाददाता बंसी लाल
COMMENTS