मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं सोन महिला शाखा द्वारा दिनांक 03/04/2023,दिन–सोमवार को राजस्थान भवन में शाम 7:00 बजे से श्याम बाबा के कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि नए सत्र 2023 24 की शुरुआत मंच द्वारा श्याम बाबा के कीर्तन के कार्यक्रम से की गई जिसका शुभारंभ भजन गायक प्रतीक मिश्रा द्वारा गणेश वंदना से किया गया जिसके पश्चात सुप्रसिद्ध गायक संजीव शर्मा द्वार मीठे मीठे भजनों से कीर्तन संध्या सजाई गई।उनके द्वारा उंगली पकड़ के ले आया मुझे,श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने रख के सोते है जैसे प्रसिद्ध भजन गाए गए।
सोन महिला शाखा की सचिव सुनीता सांवरिया जी ने बताया कि कार्यक्रम में भक्तों ने बाबा के कीर्तन का खूब आनंद लिया और उसके बाद बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।कार्यकम में नवनिर्वाचित प्रांतीय सहायक मंत्री(मंडल क) पंकज कानोडिया ,प्रांतीय संयोजक शिखर केडिया एवं अंकिता केजरीवाल जी को बधाई दी गई एवं उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संरक्षक विजय कानोडिया, विमल अग्रवाल,विनोद झुनझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल, संजय अग्रवाल,अमित गोयल,प्रदीप खेतान,रवि केजरीवाल,अमित केडिया,राकेश जालान,रमेश गोयल,आशुतोष झुनझुनवाला,विवेक परशुरामपुरिया,देवांशु केजरीवाल,रोहित केडिया,शुभम अग्रवाल, रितेश अग्रवाल,आशीष जालान,आलोक जालान,हर्षित चौधरी, सुयश कानोडिया,आयुष कानोडिया,कोषाध्यक्ष अनीता थर्ड,सुनीता सांवरिया,पूनम खेतान,खुशबू खेतान,मीरा जालान,श्रेया जालान, दीप्ति केडिया,सीमा केडिया,शिप्रा झुनझुनवाला,दिव्या परशुराम पुरिया,निक्की कानोडिया,प्रतिभा कानोडिया,मुस्कान गोयल,रश्मि केडिया,एकता केजरीवाल,पूजा सांवरिया आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS