व्यापार मंडल अध्यक्ष आसिफ रईस के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने डीआई जी व एसपी का स्वागत किया.
स्योहारा -पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल स्योहारा इकाई के अध्यक्ष आसिफ रईस व नसीम अहमद के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने डीआईजी शलभ माथुर व एसपी नीरज कुमार जादौन का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया डीआईजी शलभ माथुर स्योहारा थाना के वार्षिक निरीक्षण के मौके पर पहुंचे तथा पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन से वार्ता करते हुए मीडिया प्रभारी नसीम अहमद आसिफ रईस ने कहा कि व्यापारियों का आए दिन शोषण होता है तथा आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे व्यापारी को बहुत नुकसान है और वह व्यापारियों की दुकानों से आए दिन चोर उचक्के समान ले उड़ा जाते हैं कभी ग्राहक की जेब काट लेते हैं इस संबंध में एसपी साहब से रोक लगाने के लिए बात हुई तथा इसके साथ में एसपी साहब ने थानाध्यक्ष महोदय राजीव चौधरी को आदेश दिए की स्योहारा क्षेत्र में व्यापारियों को कोई नुकसान ना हो सके इस मौके पर मुस्तकीम अहमद मोहम्मद जाकिर एडवोकेट उदित राज वर्मा अरबाब अहमद फैजान खान कुर्बान अली सुभान अली नसीम अहमद नगर के व्यापारी मौजूद रहे.
संवाददाता मौ कासिम स्योहारा/बिजनौर
COMMENTS