राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी में आज दिनांक 14 मार्च 2023 महावीर प्रसाद डालमिया जन सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।
जिसमें करीब 300 आदमियों का आंखों की जांच की गई एवं की जांच करके तुरंत आंखें बनाई गई और और ऐनक एवं दवाई एक खाने पीने की पूरी सुविधा जिन व्यक्तियों के यहां ज्यादा खराब है उनको अलवर हॉस्पिटल श्रॉफ आई हॉस्पिटल मैं उनको भेजा गया और उनकी आंखों का लेंस मोतीबिंदु ऑपरेशन के लिए अलवर श्रॉफ आई हॉस्पिटल भेज दिया गया यह शिविर 2 दिन का है मेहंदीपुर बालाजी से पवन मीणा ने बताया कि यह शिविर श्री अंजनी धाम धर्मशाला मैं लगाया गया है निशुल्क फोटो भेज.
संवादादाता लाल खान
COMMENTS