शांतिकुंज हरिद्वार के तीर्थ यात्रा के कण्डीसौड़ पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने स्वागत करते हुए विचार सुने।
कण्डीसौड़।। शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार द्वारा देवभूमी उत्तराखण्ड उत्कर्ष ग्राम तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।यात्रा के कण्डीसौड़ पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने स्वागत करते हुए विचार सुने।
यात्रा में शामिल उत्तराखण्ड उपजोन प्रभारी संयोजक दिनेश चन्द्र मैखुरी ने कहा कि यात्रा का प्रथम चरण में मुख्य उद्देश्य ग्राम तीर्थों का दर्शन,पुनर्स्थापना प्रचारित व प्रसारित करना,सोलह संस्कारों में प्रथम पुसवन संस्कार यज्ञ व पूजन के माध्यम से आयोजित करना, स्वस्थ तेजवान संतान के लिए गर्भावस्था से ही आध्यात्मिक एवं औषधि रूप में माता को गिलोय, पीपल की कोंपल, बड़ की जटाओं,खीर का सेवन कराते हुए तनाव रहित वातावरण उपलब्ध कराने में परिवार की भूमिका के प्रति जागरूक करना है।
गायत्री परिवार सदस्य सेवा निवृत रेंज अधिकारी बलवीर बधानी ने कहा कि देश की आत्मा गाँव में बसती है।वर्तमान में उत्तराखण्ड के गाँव जहाँ एक तरफ पलायन से खाली हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आसुरी शक्तियों से युक्त तत्व यहां की जनसंख्या अनुपात को बदल रही हैं, इसके लिए आवश्यक है, कि हम अपने गाँव की मिट्टी, पानी, हवा की उपयोगिता को समझें, गांवों को अपनी पारम्परिक जैविकता को लौटाएं,भारत ज्ञान के भण्डार का देश है। यहीं से विश्व में ज्ञान की धाराएं निकली हैं।
गायत्री परिवार द्वारा गाँव की समृद्धि लौटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संयुक्त परिवार के चिंतन की उपयोगिता है, आज धनबल पर इंसान स्वर्गीय जीवन जी रहा है,किन्तु चिंतन का अभाव होने से मन की दूरियां बढ़ रही हैं।गायत्री मंत्र में बड़ी शक्ति है।उसे अपने जीवन में नियमित रूप से उतारें, ब्यसनों का अम्बार जीवन को खोखला कर रहा है।उसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक रहे।उन्होंने कहा कि यह यात्रा अभी प्रथम चरण में है। आगे ग्राम स्तर तक विस्तारित की जाएगी।इस अवसर पर गायत्री परिवार के गम्भीर सिंह फर्स्वाण, सुरेश डंगवाल, हरीश पोखरियाल, राजीव गौड़, लक्ष्मी पंवार, पार्वती पुण्डीर, सत्तेश्वरी, लाखीराम उनियाल, ललित खण्डूड़ी, देवचंद रमोला, अनिल बधानी, जयपाल सिंह, प्रेमलाल, बिरेंद्र दत्त,शुरवीर सिंह,सत्ये सिंह,हरी सिंह,कुलानंद, ध्यान सिंह,सोहन सिंह,जयैदंर प्रसाद, बी एस कुमाई,कबाड़ सिंह,शर्मा एवं स्थानीय मात्र शक्ति मौजूद रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS