थाना छाम के उद्घाटन के अवसर पर एसएसपी टिहरी ने की थाना कार्यालय में पूजा अर्चना।
कण्डीसौड़।।कण्डीसौड़ में आयोजित कार्यक्रम में नवसृजित छाम थाना का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर एवं ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट ने संयुक्त रूप से रिवन काटकर एवं पूजा अर्चना के साथ थाने का विधिवत उद्धाटन किया गया।
उद्घाटन के तत्पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर की कडींसौड की छात्राओं ने स्वागत गान से अथितियों का स्वागत किया।विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि कण्डीसौड़ तहसील पूर्ण रूप से राजस्व पुलिस के अधीन था। राजस्व पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए थाना खुलना अपरिहार्य था। क्षेत्र की जनता के लिए रेगुलर पुलिस ब्यवस्था एक नया अनुभव है।
इसलिए पुलिस का दायित्व है। कि जनता की भावनाओं एवं सरलता को देखते हुए जन संपर्क एवं जागरुकता पर विशेष ध्यान देतें हुए जनता का विश्वास जीतें। विधायक ने कण्डीसौड़ बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु विधायक निधि से धन स्वीकृत करने की घोषणा की।एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए है।गलत को पहले टोकना और फिर भी कानून का पालन न करने पर कार्यवाही करना पुलिस का दायित्व है।समाज के सहयोग से ही पुलिस अपने दायित्वों के निर्वहन में सफल होती है। पुलिस निरन्तर समाज हित एवं छात्रों के मार्गदर्शन के लिए कार्य करेगी।
ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने कहा थाने में महिलाओं के लिए महिला पुलिस रहेगी, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को लेकर एवं समाज की सुरक्षा को लेकर अपने अपने विचार रखें जिस पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने सभी को आश्वासन दिया की पुलिस के द्वारा समय-समय पर पूरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम जनमानस को छात्र छात्राओं को विधिवत रूप से जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट,ज्येष्ठ उप-प्रमुख महबीरचंद रमोला, कनिष्ठ प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान,रोहित रावत,अपर पुलिस अधीक्षक विजेन्द्र दत्त डोभाल, क्षेत्राधिकारी श्रीमती अस्मिता मंमगाईं,थानाध्यक्ष प्रदीप पंत, रोहित रावत, जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली, जयबीर सिंह रावत, एसएसआई दिनेश बल्लभ, एसआई शान्ति प्रसाद डिमरी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र खण्डूड़ी,कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुमन गुसाईं,व्यापार मंडल अध्यक्ष कडींसौड सुमेर सिंह पवांर,ललित खण्डूड़ी, प्रधान संगठन अध्यक्ष ऋषि भट्ट, श्री कृष्ण नौटियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष मैडंखाल, सामाजिक कार्यकर्ता गौरव तिवारी,भागचंद रमोला, स्वरूप सिंह बिष्ट,खंड विकास अधिकारी थौलधार डी पी थपलियाल,बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव,सीएमएस धर्मेन्द्र उनियाल,जी आई सी मैडंखाल प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला,जी आई सी छाम प्रधानाचार्य नरेंद्र सैनी,भारत बिष्ट,सुमेरी बिष्ट, टैक्सी यूनियन कडींसौड से सुनील जुयाल,मीडिया जगत से शैलेंद्र भट्ट,राजपाल गुसाईं,विजय खंडूड़ी, एम एल सेमवाल,राजस्व विभाग के समस्त राजस्व उप निरीक्षक,एवं पुलिस विभाग से हेड मोहर्रिर बालम सिंह राणा,अरविंद परमार, रामलाल तोमर, गम्भीर सिंह तोमर,समस्त ग्राम प्रधान गण,समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य गण,एवं समस्त सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारीगण व एवं कर्मचारी गण आदि सहित काफी संख्या में आम जनमानस मौजूद रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS