टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष के नेतृत्व में नवसृजित थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम का किया स्वागत कार्यक्रम।
मैडंखाल।।बैठक में टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक एवं थाना स्टाफ का शाल भेंट कर व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
थाना छाम प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने टैक्सी यूनियन द्वारा स्वागत करने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस समाज का अभिन्न अंग है।समाज के सहयोग से ही पुलिस कानून ब्यवस्था बनाने में सफल होती है। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन संचालन टैक्सी यूनियन के साथ ही सभी लोग नियमानुसार संचालित करें तो पुलिस का पूर्ण सहयोग मिलेगा। दुर्घटनाओं की संभावना नही रहेगी, जान-माल की सुरक्षा रहेगी, किसी भी प्रकार की समस्या में नि:संकोच पुलिस का सहयोग लें, समाज की सुरक्षा एवं सद्भावना पुलिस की प्राथमिकता है। थानाध्यक्ष के द्वारा यातायात नियमों के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी दी गई है।एस आई शांति प्रसाद डिमरी ने कहा कि प्राइवेट वाहनों में सवारियां ले जाना कानूनी अपराध है। एवं नाबालिक के द्वारा वाहन चलाना, बगैर हेलमेट के टू व्हीलर चलाना, एवं बगैर सीट बेल्ट के वाहन चलाना,व शराब पीकर वाहन चलाने, पर पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं जुर्माना किया जाएगा।थानाध्यक्ष श्री पी पंत ने अपनी टीम के साथ एवं टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ टैक्सी यूनियन के द्वारा वाहनों के संचालित स्थानों का भी औचक निरीक्षण किया एवं संचालित स्थानों पर किसी भी प्रकार की समस्याओं लेकर समाधान किया जाएगा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जनता की हर संभव मदद की जाएगी।टैक्सी यूनियन को भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो आप निसंकोच पुलिस प्रशासन से संपर्क करें जो संभव होगा वाह समाधान किया जाएगा, इसके साथ ही थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम के द्वारा वाहनों में लगने वाले यूनियन के लोगों का भी विमोचन किया गया है।इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल के प्रवक्ता विजेंद्र सिंह भंडारी, शिशू मंदिर के प्रधानाचार्य रोशन लाल अवस्थी, पूर्व ब्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बचन सिंह पडियार भी उपस्थित रहे। एवं उन्होंने थाना अध्यक्ष पी पंत जी के साथ उनकी समस्त टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।टैक्सी यूनियन के संस्थापक सुनील जुयाल,संरक्षक करण सिंह भंडारी,अध्यक्ष अमित खंडूरी सदस्य विनोद रावत,ने पुलिस प्रशासन का एवं आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर जयप्रकाश खंडूरी,उम्मेद सिंह पडियार, राजेश्वर जुयाल,कान्ती राम सेमवाल,प्रभू लाल भट्ट, बलवीर सिंह चौहान,बिशन सिंह राणा,धर्मानन्द,बालेन्द्र सिंह,मनोज पडियार,प्रवीन सेनवाल,बृजमणि खंडूरी,रूप सिंह,अनवीर सिंह,रोशन खंडूड़ी,दिनेश सिंह,आशीष,अजय भट्ट,अजय,विपुल, विनीतखंडूड़ी, महेशरावत,गंगाराम,आशाराम,गणेश,रोहन,नारायण,सोमेश,अजय सिंह,बधानी,एवं समस्त व्यापार मंडल सदस्य उपस्थित रहे। प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS