महाशिवरात्रि के पर्व पर टिहरी के ओणेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी भीड़।टिहरी।।जिला टिहरी गढ़वाल में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर औणेश्वर महादेव मंदिर में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी पहुंचे दर्शन करने।
ओणेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर समिति द्वारा मेले का व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।लंबगांव।। मंदिर समिति के कार्यक्रम में प्रतापनगर विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत।
मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने एवं समिति के सदस्यों ने विधायक का व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का फुलमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागत।
मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि कल 19 फरवरी को मेले में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय भी मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर विधायक नेगी ने अपने संबोधन में सभी श्रद्धालुओं को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं ओणेश्वर महादेव से समस्त श्रद्वालुओं की कुशलता की कामना करते हुए मंदिर समिति का भी धन्यवाद किया जिसके प्रयास से हर बर्ष यह मेला सम्पन्न होता।
विधायक नेगी ने अपने संबोधन में कहां की प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है नौकरियां बेचने और घोटालों में लिप्त सरकार को भगवान ओणेश्वर महादेव सद्बुद्धि दे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेत के छात्र-छात्राओं ने माधो सिंह भंडारी के जीवन पर सुंदर नाटक की प्रस्तुति दिखाई।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं होनहार युवाओं को प्रोत्साहन देने की बजाय लाठी-डंडों के बल पर युवाओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते प्रदेश भर में युवा नौजवानों का गुस्सा एवं आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवा के हितों की अनदेखी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट ने कहा की मंदिर समिति के द्वारा किसी भी प्रकार की मेले में स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के लिए यहां पर स्वास्थ्य विभाग प्रतापनगर की ओर से डॉक्टर सुभाष भट्ट के नेतृत्व में टीम को मंदिर में मेडिकल व्यवस्था सहयोग हेतु उपलब्ध करवाई गई है।सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में मंदिर समिति का धन्यवाद किया।प्नतापनगर विधायक बिक्रम नेगी एवं जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में प्रतापनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओणेश्वर मंदिर परिसर के शिवालय में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ व शिवालय में जलाभिषेक किया।मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट, वीर चंद रमोला व कार्यक्रम का संचालन कर रहे देवेन्द्र दुमोगा ने विधायक विक्रम सिंह नेगी, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा एवं समस्त कार्यकर्ताओं का व श्रद्धालुओं का एवं मेले में सुरक्षा ब्यवस्थाओं में लगे तहसील प्रतापनगर व थाना लम्बगांव के नेतृत्व में सम्पूर्ण राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी निभा रहें उनका धन्यवाद किया।इस अवसर पर श्रीमती भरोसी देवी अध्यक्ष नगर पंचायत लंम्बगांव,प्रदीप चंद रमोला प्रमुख प्रतापनगर, उप जिला अधिकारी प्रताप नगर श्री प्रेम लाल, तहसीलदार प्रतापनगर राजेंद्र सिंह गुनसोला, विकास नौटियाल प्रधान देवल,रोशनलाल नौटियाल,रोशन सेमवाल, पूर्ण चंद,सबल सिंह राणा,मुरारीलाल खंडेलवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कुलदीप पवांर पूर्व जेष्ठ प्रमुख थौलधार, प्रमिला उनियाल, संगीता देवी, संजू,उदय रावत, वीर चंद रमोला, हर्षमणी सेमवाल, बर्फ चंद रमोला, धीरेंद्र ,पुरुषोत्तम,तिरेपन सिंह रौतेला, गजेंद्र रावत, जयवीर खंडेलवाल छात्र नेता, धूम सिंह, वीरचंद, संजय,प्रवीण, गजेंद्र, राकेश, दिनेश, बृजलाल, विवेक, मेहताब सिंह थलवाल, मानसिंह, डॉक्टर सुभाष भट्ट, जयवीर राणा, सीमा रानी, रीता रावत, आशीष रावत, धीरजलाल, महावीर चौहान, स्वास्थ्य विभाग प्रताप नगर से,एस एच ओ महिपाल सिंह रावत,एस आई अनिल भट्ट, राहुल थापा, अनुभा रावत, शशि देई, राकेश शर्मा, मयंक बलूनी, अरविंद कुमार, सुनील कुमार,राहुल पांडे,थाना लम्बगांव से समस्त पुलिस प्रशासन व राजस्व प्रशासन एवं श्रद्धालु गण मौजूद रहे। प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS