लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा 08 जनवरी-2023 को अन्य जनपदों के साथ जिला टिहरी गढ़वाल में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 आयोजित की जायेगी।
टिहरी।। लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा 08 जनवरी-2023 को अन्य जनपदों के साथ जिला टिहरी गढ़वाल में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 आयोजित की जायेगी।परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 टिहरी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में बैठक आयोजित की गई।राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 दिनांक 08 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। जनपद में 34 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिनमें 07 हजार 965 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी नामित सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा केन्द्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य/केन्द्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रश्न पुस्तिकाओं के गोपनीय सील्ड पैकेट खोले जाने, किसी महत्वपूर्ण गतिविधि तथा उत्तर पुस्तिकाओं के गोपनीय पैकेट सील कराये जाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केन्द्र पर फोटोस्टेट मशीन वाला कमरा सील हो।
COMMENTS