कबरई (महोबा)। गिट्टी लेने पत्थर मंडी कबरई आ रहे ट्रैक्टर चालक को पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया। लाठी- डंडों से मारपीट कर बदमाश 10 हजार रुपये व चांदी की जंजीर ले गए।
बदमाशों ने अचेत अवस्था में घायल को पुलिया के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया।ऐंचाना गांव निवासी रज्जू धुरिया गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। सोमवार की रात वह गिट्टी लेने के लिए कबरई-ग्योड़ी मार्ग से पत्थरमंडी जा रहा था। तभी परसाहा पुल के पास दो बाइकों में सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने बाइकें आगे लगाकर ट्रैक्टर रुकवा लिया। बाद में चालक की लाठी-डंडों से मारपीट की और नकदी व चांदी की जंजीर लूट ली। चालक को मृत समझ बदमाशों ने पुल के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह चार बजे होश आने पर रज्जू ने परिजनों को फोन से सूचना दी। बाद में एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई पहुंचाया गया। वहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। पीड़ित ने बताया कि वह गिट्टी खरीदने के लिए 10 हजार रुपये लिए था। पीड़ित ने तीन लोगों को पहचानने की बात बताई है। ट्रैक्टर घटना स्थल पर ही खड़ा रहा। प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि मारपीट की घटना की जानकारी हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS