काव्य कृति ''बिगुल' भेंट कर व्यास सूर्य लाल मिश्र को किया गया सम्मानित
- प्रसिद्ध कवि चुनारी लाल द्वारा रचित है बिगुल काव्य कृति- दीपक कुमार
-तीसरा संस्करण प्रकाशित हो चुका है।
-देशभक्ति से ओतप्रोत संकलित हैं रचनाएं।
सोनभद्र। मधुरिमा साहित्य गोष्ठी द्वारा लोकार्पित, विंध्याचल मंडल (चुनार) के सुविख्यात कवि, साहित्यकार, चित्रकूट लाल उर्फ चुनारी लाल द्वारा लिखित एवं वरिष्ठ साहित्यकार सोनघाटी पत्रिका के प्रधान संपादक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा संपादित,मौजी जियरा एसोसिएशन, चुनार, मिर्जापुर द्वारा प्रकाशित काव्य संग्रह बिगुल का तीसरा संस्करण जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ के विश्राम के अवसर पर काव्य संग्रह के संपादक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा महायज्ञ के पूर्व यजमान हरि किशोर केडिया के आवास पर मुख्य व्यास, काशी रत्न से सम्मानित पंडित सूर्य लाल मिश्र को काव्य संग्रह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कृति का प्रथम संस्करण सन 1965, द्वितीय संस्करण 2016 में प्रकाशित हो चुका है।
द्वितीय संस्करण के बारे में इस पुस्तक में वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, शिवप्रसाद "कमल", डॉक्टर अर्जुन दास केसरी, आनंद परमानंद ,जफर मिर्जापुरी, भोलानाथ कुशवाहा, राजकुमार राजन ने अपना-अपना लेखककीय विचार व्यक्त किया है।
इस कृति में कवि की सुप्रसिद्ध देशभक्ति से ओतप्रोत रचना चंडिका उतारती है भारती की आरती, पिता के दो शब्द, बिगुल, वीर भोग्य वसुंधरा आदि कविता संकलित है।
इस अवसर पर पंडित संतोष कुमार द्विवेदी, डॉ शिवकुमार शास्त्री, नवाह पाठ महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सतपाल जैन, महामंत्री सुशील पाठक, शिशु तिवारी, रविंद्र केसरी, हरि किशोर केडिया, हर्षवर्धन केसरवानी, बलराम सोनी, नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता एवं मारवाड़ी युवा मंच व महिला मंच के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
COMMENTS