टिहरी।।जनपद टिहरी गढ़वाल के चंद्रबदनी मंदिर में पूजा अर्चना और मत्था टेक कर लिया हजारों लोगों ने मां का आशीर्वाद।
नव वर्ष में सुख-शांति और समृद्धि की मंगल कामना के लिए हजारों श्रद्धालु चंद्रबदनी मंदिर में पहुंचे। चंद्रबदनी मंदिर के पुजारी शिव प्रसाद भट्ट व सीता राम भट्ट ने बताया कि कल रात से ही भक्तों का यहां पहुंचने का तांता लगा हुआ है।
आस्था और श्रद्धा के साथ हजारों लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की वहीं मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कुलबीर सिंह सजवाण तथा उनकी पत्नी श्रीमती शकुंतला सजवाण ने भंडारे का आयोजन किया ।आपको बतायें नये साल को मनाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में जयकारा लगाया दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों का तांता देर शाम तक लगा रहा।
इस अवसर पर गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने भी सपरिवार मंदिर पहुंच कर प्रदेश वासियों की कुशलता की कामना की, मंदिर में देखने को मिला कि बच्चे,बूढ़े, और जवान सभी मां के दरबार में उत्साह के साथ पहुंचे।लोगों में अब हुड़दंग के बजाय शुभकामनाएं और बधाई शालीनता के साथ देने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर कुलबीर सिंह सजवाण (घंटाकर्ण देवता पश्वा) विजयपाल सिंह सजवाण, दिनेश प्रसाद उनियाल,मान सिंह चौहान, रत्न सिंह रावत, आनन्द सिंह खाती, रघुबीर सिंह खाती, मनजीत सिंह नेगी,ज्योति सिंह, श्रीमती शकुंतला सजवाण,हरी सिंह पंवार, कमलेश्वर रतूड़ी,विनोद विजल्वाण , सहित दर्जनों लोगों ने भंडारे में सहयोग किया।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS