मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।टिहरी गढ़वाल ।। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी गई।
इस मौके पर लगभग 08 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए।
जनता दरबार में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता जल निगम टिहरी एवं अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। जबकि उप राजस्व अधिकारी सिंचाई खण्ड पुर्नवास टिहरी का लोगों को भ्रमित किये जाने की शिकायत पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जनता दरबार में रामचन्द्र ग्राम कोटीखास ने अनुसूचित ग्राम चैंरियाधार में पेयजल लाईन निर्माण में अवरोध उत्पन्न किये जाने की शिकायत की गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता जल निगम टिहरी को प्रकरण पर नियमानुसार जांच कर यथोचित विधिसम्मत कार्यवाही कर एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये साथ ही शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि वे पर्सनली भी इसको देखेेगें।
प्रेम दत्त डोभाल ग्राम कुलणा हाल नई टिहरी ने पुर्नवास के तहत अवशेष भूमि के बदले भूमि आंवटन किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुर्नवास को स्थलीय जांच कर मय अभिलेख व अभिमत प्रत्येक दशा में 05 फरवरी, 2023 तक स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप चन्द्र सूर्या मणिक ग्राम जोगथ बिचला उत्तरकाशी ने अप्रैल 2022 में ग्राम रौलाकोट के पात्र विस्थापितों के लाटरी प्रक्रिया में आवासीय एवं कृषि भूखण्ड में हुई लापरवाही के चलते लाॅटरी प्रक्रिया पुनः करवाने तथा स्व. शिवदास के नाम दर्ज खसरा नं. 4704 में आवासीय 02 कमरों का भवन का मुआवजा स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया।
लाॅटरी प्रक्रिया प्रकरण पर अधिशासी अभियन्ता पुर्नवास को स्पष्ट जांच कर जांच आख्या आज ही प्रस्तुत करने तथा आवासीय 02 कमरों का भवन का मुआवजा प्रकरण में 07 दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
धनवीर पंवार ब्लाॅक रोड़ चम्बा ने जिला पंचायत में संचालित दुकान को खाली करने के आदेश पर चम्बा नगर क्षेत्र में अन्यत्र स्टाॅल लगवाने का अनुरोध, प्रधानाचार्य भागीरथी उ.मा.विद्या मंदिर कण्डीसौड़ द्वारा विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण कर सुरक्षा दीवार को तोड़कर रास्ता बनाये जाने की शिकायत, देवचन्द्र पुरषोड़ा ग्राम सुनार गांव ने एनएच के मलबे से निजी गूल को क्षति होने के चलते मूल्यांकन करने का अनुरोध किया गया, प्रकरणों के संबंध में क्रमशः एएमए जिला पंचायत व ईओ नगरपालिका चम्बा, एसडीएम टिहरी तथा अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई व लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जनता दरबार कार्यक्रम में एसडीएम टिहरीअपूर्वा सिंह, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. डी.एम. गुप्ता, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
वीपीडीओ भर्ती घोटले में बड़ा अपडेट, हाकम सिंह सहित इन्हें जमानत मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 में वीडियो भर्ती मामले में हाकम और संजीव चौहान हैं। मामले में आज एडीजी कोर्ट में इन लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन्हें जानत दे दिया है। हाकम सिंह और संजीव चौहान को एडीजे कोर्ट से वीपीडीओ परीक्षा में दायर मामले में जमानत दी गई है। अभी हाकम सिंह और संजीव चौहान जेल में ही रहेंगे। क्योंकि दोनों पर 5 से 6 मामले अभी भी लंबित हैं।
आरोपित है कि एसटीएफ ने पूरे मामले में 12 दोषियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक तीन फाइलों को मामले में जमानत मिल चुकी है। वहीं हकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद से लगातार हाकम सिंह के सभी कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई। जो कई बार नामंजूर हो गया लेकिन आज उसे जमानत मिल गई। लेकिन अदालत में अभी तक कई और मामलों के रहस्योद्घाटन के चलते हकम सिंह अभी जेल की देनदारी से बाहर है।
COMMENTS