बेहतर सुविधा से लैस होंगे इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन एंड पायलट
19 दिवसीय प्रशिक्षण में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने पर ज़ोर
4 जनपदों से आए 600 एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन और पायलट हुए प्रशिक्षित
सोनभद्र। जिले में 102 108 एंबुलेंस सेवा को लेकर 4 जनपदों के 600 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट को सुकृत स्थित पीएससी परिसर में शिफ्ट वाइज 19 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आए रीजनल मैनेजर सुमित कुमार दुबे व लखनऊ से आए आई एम एल सी डिपार्टमेंट से ट्रेनर पीयूष कुमार ,धीरज गुप्ता व मनोज कुमार द्वारा सभी को बेहतर एंबुलेंस सेवा प्रदान कराने को संबंधित जानकारी देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को कराया अवगत।
वही मुख्य अतिथि रीजनल मैनेजर सुमित कुमार दुबे ने बताया कि सुकृत निश्चित पीएससी परिसर में बीते दिनों 19 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया जिनमें 4 जनपद से 102 108 एंबुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट उपस्थित रहे यह प्रशिक्षण 26 नवंबर से 14 दिसंबर तक चला जिनमें सभी को आम जनमानस संबंधित एंबुलेंस सेवा से लेकर हर प्रकार के प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया प्रथम इलाज संबंधित प्रशिक्षण को लेकर मेडिकल टेक्नीशियन इमरजेंसी टीम को बेहतर सुविधा आम जनमानस को उपलब्ध कराने व चलते हुए एंबुलेंस में सेवा उपलब्ध कराने को लेकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन एवं पायलट को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक किया गया जिसका ट्रेनिंग लेकर कमी बेशी भी अवगत कराई गई जानकारियों संबंधित विषयों पर विशेष फोकस देते हुए उस पर सावधानीपूर्वक सुविधाएं उपलब्ध कराने वह आम जनमानस के सेवा के लिए तत्पर खड़े रहने व के सहयोग के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर कार्य करने व मरीजों के साथ प्रथम इलाज कराते हुए संबंधित सीएससी पीएसी व जिला अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों में प्रोग्राम मैनेजर सोनभद्र संदीप पटेल , ई एम ई अभिनंदन मिश्रा ,एस पीओसी सुनील कुमार, ट्रेनर पीयूष कुमार ,धीरज गुप्ता व मनोज कुमार ने सीएचसी मधुपुर में उपस्थित जिला गाजीपुर वाराणसी चंदौली व सोनभद्र केएमटी पायलट को बेहतर सुविधा देने हेतु प्रशिक्षित करके अपना कार्य संपादन करने के लिए अपने अपने वर्किंग जनपद में वापस भेज दिया गया यह रीजनल मैनेजर सुमित कुमार त्रिपाठी के द्वारा मिली।
COMMENTS