उत्तरकाशी-जनपद -के- तुल्याड़ा -गांव -में -मिला पाकिस्तान -का -झंडा -सुरक्षा -एजेंसियों -में -मचा- हड़कंप।।
चिन्यालीसौड़।। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में ग्रामीणों को मिला पाकिस्तान का झंडा और कुछ गुब्बारे खुफिया एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप।पाकिस्तान के झंडे में लाहौर एसोसिएशन का नाम भी लिखा हुआ पाया गया है।उत्तरकाशी जनपद का या क्षेत्र चीन सीमा से लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।पुलिस अधीक्षक का कहना है। कि मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी इस पर जांच कर रही है।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS