देश के प्रसिद्ध जादूगर डी के भारत एवं उनकी टीम द्वारा आज शाहजहांपुर जेल में अधिकारियों, स्टाफ व बंदियों के समक्ष अपनी जादू कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जनपद न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी प्रसिद्ध जादूगर डीके भारत की कला का लुत्फ उठाया।
ज्ञातव्य है कि विगत एक माह से जादूगर डीके भारत के प्रतिदिन 3 शो स्थानीय चित्रा टाकीज में हाउस फुल चल रहे है।बंदियों के विशेष अनुरोध पर तथा विशेष प्रयास के फलस्वरूप डीके भारत का कार्यक्रम कारागार में लगवाया गया।
डीके भारत मूलतः पटना विहार के रहने वाले देश के चुनिन्दा जादूगरों में से एक हैं।
कारागार में प्रवेश के समय प्रसिद्ध जादूगर का कारापाल श्री राजेश कुमार राय द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसके बाद उनके द्वारा अपनी जादू कला का प्रदर्शन कर सभी को मोहित कर दिया। उनके द्वारा दिखाए गए जादू के कार्यक्रमों में मुख्य रूप से आदमी गायब कर देना, चीजों को गायब कर देना रुपये से कागज व कागज से रुपया बना देना, सिर पर आग जलाकर चाय बनाना आदि आदि शामिल थे।
जादूकला को देखकर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री भानुदेव शर्मा, जिला मजिस्ट्रेट श्री उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री एपी गौतम गौतम, सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पीयूष तिवारी,मुख्य विकास अधिकारी श्री आर के गौतम,अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री राम सेवक द्वीवेदी,अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक श्री राशिद खान के द्वारा कार्यक्रम की उच्च स्तरीय गुणवत्ता व स्वस्थ मनोरंजन की प्रशंसा की।
कारागार के अधिकारियों व कर्मचारियों व बंदियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने जादूगर व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया व अंगवस्त्र व प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया।
COMMENTS