नरेंद्रनगर।। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा में कल एक ट्रक सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल समय करीब 20:50 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई कि एक ट्रक जो की ऋषिकेश से चंबा की तरफ जा रहा था कुमार खेड़ा मोहल्ला थाना नरेंद्र नगर में सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक शमशेर अली मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तो ट्रक संख्या UK-14CA4085 कैंटर जो कि कुमारखेड़ा में सड़क से लगभग 30 फीट नीचे अनूप कैन्तुरा पुत्र कुंवर सिंह कैंतूरा के आवास के पास स्थित खेत में मुख्य रोड से नीचे गिरा पड़ा था। जिसके पास जाकर देखा तो उसमें ट्रक चालक मौके पर नशे की हालत में मौजूद था। दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो ट्रक चालक द्वारा स्वयं का नाम राजीव भंडारी पुत्र मोहन सिंह भंडारी निवासी ग्राम अलेरु पोस्ट किलेखाल थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल बताया जिसको मेडिकल परीक्षण में प्राथमिक उपचार हेतु श्री देव सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर भेजा गया अभियुक्त द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाकर दुर्घटनाग्रस्त करने पर मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा-3/181/184/185/179(1)177/66/192(a)146/196/39/192/190(2)202/207 MV ACT मैं कार्यवाही कर अभियुक्त को पुलिस हिरासत लिया गया।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS