जिला पटियाला गांव चमार रेडी थाना सदर मे एक ऐसी समाज के साथ एक हंकारी व्यक्ति ने अपने ट्रेक्टर के साथ दीवार गिराई
जिला पटियाला गांव चमार रेडी थाना सदर मे एक ऐस सी समाज के साथ एक हंकारी व्यक्ति ने अपने ट्रेक्टर के साथ दीवार गिराई और रात को जाती सूचक शब्द कहे व गालियां निकाली सरेआम इतनी गुंडागर्दी एक गरीब औरत व परिवार के साथ इतना कुछ घटित होने के बाद भी प्रशाशन द्वारा FIR नहीं लिखी गयी इसके तुरंत बाद
जैसे ही इसलिए घटना का पता रविदास टाइगर फ़ोर्स के प्रधान जस्सी तललन को पता चला उन्होंने आपने साथियों व पुरे एस सी समाज के साथ मिलकर
दिनांक 21-12-2022को समय तीन बजे से रात बजे तक एस एस पी पटियाला और आई जी के दफ्तर के सामने धरना दिया तभी जाकर प्रशासन ने थाना सदर मे धारा 185 के अंतर्गत मामला दर्ज किया और उसकी fir की कॉपी हमें सौंप दी गयी प्रधान जस्सी तललन का कहना की ये मामले को आम आदमी सरकार के चलते दबाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन रविदास टाइगर फ़ोर्स कभी भी अपने समाज को झुकने नहीं देगा हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा अब पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू करदी है हमें उम्मीद है की पुलिस प्रशासन इसकी जाँच करके फैसला सही करेगी प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
सम्पर्क सूत्र:-9816907313,8360921958
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS