कंडीसौड ।। विकासखंड थौलधार के ग्राम क्योलागी में एक युवक को भालू ने हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया।
युवक पालीपार नामे तोक के गधेरे में अपनी पेयजल लाइन को देखने के लिए गया था। पेयजल लाइन की देखभाल करते समय कहीं से भालू आया और युवक पर हमला कर दिया युवक ने अपने बचाव के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन भालू के साथ उसकी नही लगी जिससे कि भालू ने उसे बहुत बुरी तरह जख्मी कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का एक हाथ भी फैक्चर हो गया और सर पर व चेहरे पर काफी चोट आई जिससे युवक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा 108 की साहयता से बौराडी़ अस्पताल ले जाया गया जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार युवक की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS