कॉलेज पढ़ने गई युवती घर नहीं लौटी, परिजनों ने लहरोदा के युवक पर छुपाने का लगाया आरोप.
महेंद्रगढ़ के नारनौल कॉलेज ( Narnaul College ) में पढ़ने गई एक गांव की युवती कॉलेज ( College ) जाने के बाद से अपने घर वापस ( Return to Home ) नहीं लौटी। इससे परेशान उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत ( Police Complain ) देकर लहरोदा के एक युवक पर उसको गुप्त स्थान ( Secret place )पर छिपाए जाने का आरोप लगाया है।
युवती के चाचा ने बताई पूरी घटना कैसे रही
युवती के चाचा ने बताया कि उसकी भाई की लड़की नारनौल कालेज ( Narnaul College ) में एमए प्रथम वर्ष में पढ़ती है। वह कॉलेज पढ़ने घर से गई थी, किंतु वापस नहीं आई। इस
संबंध में अनेक रिश्तेदारों ( Relatives ) से पता किया. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि हमें शक है कि हमारी लड़की को लहरोदा ( lehroda ) का एक युवक ने कही छुपाकर रखा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज ( missing case registered )करके युवती की तलाश ( pursuit )शुरू कर दी है।
महेंद्रगढ़ | राजस्थान के गांव लाडुन्दा से महेंद्रगढ़ ( Mahendra Garh ) के
गांव सोलहा अपनी बेटी से मिलने आया 64 वर्षीय
व्यक्ति एक हफ्ते बाद भी अपने घर नहीं पहुंचा। पुलिस
ने लापता व्यक्ति के बेटे की शिकायत ( son's complaint ) पर मामला दर्ज
कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त
जानकारी के अनुसार गांव लाडुन्दा जिला झुंझुनूं ( District Jhunjhunu ) निवासी
दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका
पिता गुलजारी बीते 31 अक्तूबर को उसकी बहन माया
के पास गांव सोला मिलने के लिए गया था। पता चला
कि उसके पिता को सोहला के टैंपो चालक पंकज ने उसे
पिता के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उसके पिताजी
बस स्टैंड महेन्द्रगढ़ ( Bus Stand Mahendra Garh ) उतार दिया था। उसके बाद उसके
अब तक घर पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने अब तक अपनी
सभी रिश्तेदारियों में तसल्ली ( solace ) कर ली है परंतु उनके बारे में
अभी तक कोई पता नहीं चला ।
दोनों ने भागकर करली है कोर्ट मैरिज
संवाददाता अमित ( महेंद्रगढ़, हरियाणा )
COMMENTS