सोनभद्र।लायंस क्लब मंडल 321 ई० की द्वितीय कैबिनेट सभा चुर्क स्थित बिलास बैंकेंट हॉल में संपन्न हुआ जिस का संचालन एसपी सिंह व दया सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष सौरभ कांत जी ने सभा का कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए मंचासीन निवर्तमान गवर्नर चैतन्य पांड्या, प्रकाश जी अग्रवाल, मुकुंद लाल टंडन, निधि कुमार, हरीश अग्रवाल,कैबिनेट सचिव आशीष अग्रवाल,पीआरओ ऋषि सेठी,मंडल की प्रथम महिला राजुल कांत, पूर्व गवर्नर सतीश श्रीवास्तव मंच चार चांद लगा रहे थे, इस बैठक में गोरखपुर जौनपुर बैढ़न शक्तिनगर मिर्जापुर इलाहाबाद वाराणसी अन्य कई जनपद से लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। सुबह से ही जलपान के बाद बैठक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले दीप प्रज्वलित के पश्चात गणेश वंदना केशव जैन व ईशिता जैन के द्वारा प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया गया। उसके बाद डिस्ट्रिक्ट 321 ई० में विभिन्न क्लबों व्दारा अपने अपने क्लब के क्षेत्रों में जो कार्यक्रम किए गए उसका विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी ने बहुत तारीफ किया दक्षिणांचल के लोगों ने जो आवभगत किया वह एक मिसाल है अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने अपनी तरफ से मंचासीन लोगों को अयोध्या मंदिर की प्रतिमा भेंट की गई,इस मीटिंग का पूरी ऑर्गेनाइजिंग विमल अग्रवाल ने किया। साथ में घनश्याम दास सिंघल,जय कुमार केसरी, दया सिंह,परमेश जैन,पवन कुमार जैन,अशोक गुप्ता,अजीत जायसवाल,मुकेश जायसवाल,आशु सिंह,राधिका सिंह,रीता अग्रवाल, कल्पना केसरी,शीला जैन,परमजीत कौर,निर्मला सिंघल, घनश्यामदास सिंघल,बिमल चौकसी,जेसी विमल सिंह, ओ पी सिंह, अमित सेेठ सहित सभी ने अपनी उपस्थिति से आओ भगत करके सबके दिल को जीत लिया। इस कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह,संजीव कोहली, श्रृशभ अग्रवाल,नटवर दास अग्रवाल, आनंद प्रकाश तिवारी सभी ने अपनी उपस्थिति से मंडल के इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया सेवा की अनुपम मिशाल प्रस्तुत किया।
सोनभद्र।लायंस क्लब मंडल 321 ई० की द्वितीय कैबिनेट सभा चुर्क स्थित बिलास बैंकेंट हॉल में संपन्न हुआ जिस का संचालन एसपी सिंह व दया सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष सौरभ कांत जी ने सभा का कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए मंचासीन निवर्तमान गवर्नर चैतन्य पांड्या, प्रकाश जी अग्रवाल, मुकुंद लाल टंडन, निधि कुमार, हरीश अग्रवाल,कैबिनेट सचिव आशीष अग्रवाल,पीआरओ ऋषि सेठी,मंडल की प्रथम महिला राजुल कांत, पूर्व गवर्नर सतीश श्रीवास्तव मंच चार चांद लगा रहे थे, इस बैठक में गोरखपुर जौनपुर बैढ़न शक्तिनगर मिर्जापुर इलाहाबाद वाराणसी अन्य कई जनपद से लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। सुबह से ही जलपान के बाद बैठक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले दीप प्रज्वलित के पश्चात गणेश वंदना केशव जैन व ईशिता जैन के द्वारा प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया गया। उसके बाद डिस्ट्रिक्ट 321 ई० में विभिन्न क्लबों व्दारा अपने अपने क्लब के क्षेत्रों में जो कार्यक्रम किए गए उसका विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी ने बहुत तारीफ किया दक्षिणांचल के लोगों ने जो आवभगत किया वह एक मिसाल है अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने अपनी तरफ से मंचासीन लोगों को अयोध्या मंदिर की प्रतिमा भेंट की गई,इस मीटिंग का पूरी ऑर्गेनाइजिंग विमल अग्रवाल ने किया। साथ में घनश्याम दास सिंघल,जय कुमार केसरी, दया सिंह,परमेश जैन,पवन कुमार जैन,अशोक गुप्ता,अजीत जायसवाल,मुकेश जायसवाल,आशु सिंह,राधिका सिंह,रीता अग्रवाल, कल्पना केसरी,शीला जैन,परमजीत कौर,निर्मला सिंघल, घनश्यामदास सिंघल,बिमल चौकसी,जेसी विमल सिंह, ओ पी सिंह, अमित सेेठ सहित सभी ने अपनी उपस्थिति से आओ भगत करके सबके दिल को जीत लिया। इस कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह,संजीव कोहली, श्रृशभ अग्रवाल,नटवर दास अग्रवाल, आनंद प्रकाश तिवारी सभी ने अपनी उपस्थिति से मंडल के इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया सेवा की अनुपम मिशाल प्रस्तुत किया।
[Important News]$type=slider$c=4$l=0$a=0$sn=600$c=8
अधिक खबरे देखे .
-
एसडीएम धनोल्टी व खंड विकास अधिकारी थौलधार ने लिया समान नागरिक संहिता पोर्टल का प्रशिक्षण। थौलधार।। टिहरी जिले के विकासखंड थौलधार...
-
नगर पालिका परिषद हाल बौराडी़ में मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण। टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०) नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-...
-
डीएम टिहरी मयुर दिक्षित एवं एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सुरक्षा कार्मियों को किया ब्रीफ। टिहरी।। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एव...
-
जसवां के छोटे से गाँव की बेटी को भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय मे विशेष लोक अभियोजक के रूप मे हुई नियुक्ति जसवां प्रागपुर :- जखूणी गाँव क...
-
जनपद भ्रमण पर पहुंचे न्यायमूर्ति एम के तिवारी ने सिद्धपीठ मां चंद्रबदनी मंदिर में लिया माता का आशीर्वाद। भिलंगना।। कार्यवाहक मुख...
-
राजस्थान की भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जो पपला गुर्जर गैंग का अहम सदस्य है. वो हरि...
-
लाना चैता : आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की लाना चैता शाखा द्वारा, NABARD के सौजन्य से एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आ...
-
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों/अनुरोध पत्रों के म...
-
थौलधार।। उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी के 98वें जन्मदिन के अवसर पर पीएमश्री जी आई सी मैंडखाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कि...
-
जिला निर्वाचन अधिकारी(डीएम) टिहरी ने निकाय चुनाव की तैयारियों की ली बैठक। टिहरी गढ़वाल।। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने ज...
COMMENTS