सोनभद्र।लायंस क्लब मंडल 321 ई० की द्वितीय कैबिनेट सभा चुर्क स्थित बिलास बैंकेंट हॉल में संपन्न हुआ जिस का संचालन एसपी सिंह व दया सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष सौरभ कांत जी ने सभा का कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए मंचासीन निवर्तमान गवर्नर चैतन्य पांड्या, प्रकाश जी अग्रवाल, मुकुंद लाल टंडन, निधि कुमार, हरीश अग्रवाल,कैबिनेट सचिव आशीष अग्रवाल,पीआरओ ऋषि सेठी,मंडल की प्रथम महिला राजुल कांत, पूर्व गवर्नर सतीश श्रीवास्तव मंच चार चांद लगा रहे थे, इस बैठक में गोरखपुर जौनपुर बैढ़न शक्तिनगर मिर्जापुर इलाहाबाद वाराणसी अन्य कई जनपद से लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। सुबह से ही जलपान के बाद बैठक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले दीप प्रज्वलित के पश्चात गणेश वंदना केशव जैन व ईशिता जैन के द्वारा प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया गया। उसके बाद डिस्ट्रिक्ट 321 ई० में विभिन्न क्लबों व्दारा अपने अपने क्लब के क्षेत्रों में जो कार्यक्रम किए गए उसका विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी ने बहुत तारीफ किया दक्षिणांचल के लोगों ने जो आवभगत किया वह एक मिसाल है अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने अपनी तरफ से मंचासीन लोगों को अयोध्या मंदिर की प्रतिमा भेंट की गई,इस मीटिंग का पूरी ऑर्गेनाइजिंग विमल अग्रवाल ने किया। साथ में घनश्याम दास सिंघल,जय कुमार केसरी, दया सिंह,परमेश जैन,पवन कुमार जैन,अशोक गुप्ता,अजीत जायसवाल,मुकेश जायसवाल,आशु सिंह,राधिका सिंह,रीता अग्रवाल, कल्पना केसरी,शीला जैन,परमजीत कौर,निर्मला सिंघल, घनश्यामदास सिंघल,बिमल चौकसी,जेसी विमल सिंह, ओ पी सिंह, अमित सेेठ सहित सभी ने अपनी उपस्थिति से आओ भगत करके सबके दिल को जीत लिया। इस कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह,संजीव कोहली, श्रृशभ अग्रवाल,नटवर दास अग्रवाल, आनंद प्रकाश तिवारी सभी ने अपनी उपस्थिति से मंडल के इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया सेवा की अनुपम मिशाल प्रस्तुत किया।
सोनभद्र।लायंस क्लब मंडल 321 ई० की द्वितीय कैबिनेट सभा चुर्क स्थित बिलास बैंकेंट हॉल में संपन्न हुआ जिस का संचालन एसपी सिंह व दया सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष सौरभ कांत जी ने सभा का कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए मंचासीन निवर्तमान गवर्नर चैतन्य पांड्या, प्रकाश जी अग्रवाल, मुकुंद लाल टंडन, निधि कुमार, हरीश अग्रवाल,कैबिनेट सचिव आशीष अग्रवाल,पीआरओ ऋषि सेठी,मंडल की प्रथम महिला राजुल कांत, पूर्व गवर्नर सतीश श्रीवास्तव मंच चार चांद लगा रहे थे, इस बैठक में गोरखपुर जौनपुर बैढ़न शक्तिनगर मिर्जापुर इलाहाबाद वाराणसी अन्य कई जनपद से लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। सुबह से ही जलपान के बाद बैठक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले दीप प्रज्वलित के पश्चात गणेश वंदना केशव जैन व ईशिता जैन के द्वारा प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया गया। उसके बाद डिस्ट्रिक्ट 321 ई० में विभिन्न क्लबों व्दारा अपने अपने क्लब के क्षेत्रों में जो कार्यक्रम किए गए उसका विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी ने बहुत तारीफ किया दक्षिणांचल के लोगों ने जो आवभगत किया वह एक मिसाल है अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने अपनी तरफ से मंचासीन लोगों को अयोध्या मंदिर की प्रतिमा भेंट की गई,इस मीटिंग का पूरी ऑर्गेनाइजिंग विमल अग्रवाल ने किया। साथ में घनश्याम दास सिंघल,जय कुमार केसरी, दया सिंह,परमेश जैन,पवन कुमार जैन,अशोक गुप्ता,अजीत जायसवाल,मुकेश जायसवाल,आशु सिंह,राधिका सिंह,रीता अग्रवाल, कल्पना केसरी,शीला जैन,परमजीत कौर,निर्मला सिंघल, घनश्यामदास सिंघल,बिमल चौकसी,जेसी विमल सिंह, ओ पी सिंह, अमित सेेठ सहित सभी ने अपनी उपस्थिति से आओ भगत करके सबके दिल को जीत लिया। इस कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह,संजीव कोहली, श्रृशभ अग्रवाल,नटवर दास अग्रवाल, आनंद प्रकाश तिवारी सभी ने अपनी उपस्थिति से मंडल के इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया सेवा की अनुपम मिशाल प्रस्तुत किया।

[Important News]$type=slider$c=4$l=0$a=0$sn=600$c=8
अधिक खबरे देखे .
-
कण्डीसौड़।। थाना छाम क्षेत्र के एक गाँव की एक महिला द्वारा थाना छाम में अपने साथ पच्चीस लाख रुपये साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है।जिससे जिल...
-
कण्डीसौड़।। छाम-मैण्डखाल मोटर मार्ग पर इडियान में सड़क पर तालाब में तब्दील हो गए गढ्ढों को लेकर प्रगति मीडिया ने समाचार प्रशारित किया था,जिस...
-
उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी जिले के धरासू थाना से कुछ दूर आगे मरगांव जाने वाली रोड के पास ऑल वेदर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कटिंग का कार्य चल रहा था। जह...
-
टिहरी।।तिवाड़ गांव टिहरी मे करवाई जा रही वाड वाचिंग ट्रेनिंग। थौलधार।।सरकार द्वारा टिहरी के तिवाड़ गांव को पर्यटन गांव घोषित किया...
-
थाना कंडीसौड़ क्षेत्र के नगुण भवान मार्ग पर एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रसत। कण्डीसौड़।। देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रहा पिकअप वाहन नग...
-
स्योहारा।अचानक शुरू हुए गर्मी के एहसास को आज शुरू हुई बारिश व ठंडी हवाओं ने फिर बदल डाला. स्योहारा ।अचानक शुरू हुए गर्मी के एहसास को आज शुरू...
-
टिहरी।। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ.सौरभ गहरवार द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई। ...
-
स्योहारा। पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने थाना स्योहारा का औचक निरीक्षण किया। स्योहारा। पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने थ...
-
राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी के पास उदयपुरा गांव में आज गणगौर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. नन्ही मुन्नी बच्चियों के साथ दूल्हा दुल्...
-
पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिफ रईस ने चलाया सदस्यता अभियान. व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिफ रईस लगातार व्यापारियों को ...
COMMENTS