देवली : ग्राम पंचायत देवली गाँव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कल.
ग्राम पंचायत देवली गाँव में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत स्तर पर होने जा रहा हे जो एसडीएमसी सदस्य विशाल ठागरिया ने बताया की राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 29 अगस्त 2022 से प्रारंभ होने जा रहे हैं अतः ग्राम पंचायत के सभी पंजीकृत खिलाड़ी स्थानीय विद्यालय रा. उ. मा. वि. देवली गाँव मैं प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होने की सुनिश्चितता करें। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, खो-खो बालिका वर्ग, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं हॉकी खेल शामिल होंगे। इन खेलों से गाँव में एक उत्सव जैसा माहौल बनेगा क्योंकि गांवों के हर आयु वर्ग के लोग एकजुट होकर जोश एवं उत्साह से खेलेंगे एवं खेल देकर आनंद उठा सकेंगे। इन खेलों के दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा इस आयोजन से ग्राम में आपसी प्रेम भाईचारा सद्भावना एवं सहयोग का माहौल बनेगा जिससे खुश वाली बढ़ेगी। मेरी आप सभी ग्राम वासियों से अपील है कि इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं इसे सफल बनाएं । निवेदक संयोजक ग्राम पंचायत देवली गाँव सरपंच महोदया शिला कँवर एवं स्थानीय विद्यालय रा. उ. मा. वि. देवली गाँव सदस्य सचिव पी ई ई ओ गुमान सिंह मीणा तथा समस्त एसडीएम सी सदस्य गण व विद्यालय परिवार।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक, तहसील देवली
COMMENTS