अग्रसेन परिवार ने किया गौशाला में चारा दान
सोनभद्र। अग्रसेन परिवार द्वारा चलाए जा रहे हैं गौ सेवा अभियान के तहत रविवार को मकर सक्रांति के अवसर पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष नगर स्थित गौशाला में पशुआहर, गुण, चोकर, दाल सहित अन्य वस्तुओं का दान किया गया। इस अवसर पर अग्रसेन परिवार के संयोजक धर्मराज जैन ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता कहा गया है। गाय का महत्व विज्ञान ने भी माना है और वैज्ञानिकों ने भी गाय के दूध को अमृत तुल्य माना है।
वही राजकुमार अग्रवाल एवं रोशनी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि गौ सेवा नारायण सेवा के समान है। सनातन धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया है।
चित्रा जालान ने कहा कि गौ सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है तथा गौ माता के स्पर्श मात्र से संकटो का निवारण होता है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति को गौ माता की सेवा करनी चाहिए।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से आशीष अग्रवाल, अमित जैन, पंकज कानोडिया, शैलू अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल, ज्योति मित्तल, उषा जैन, मनीषा अग्रवाल, अंजू सांवरिया, ज्योति, आशीष अग्रवाल, संजय, बाबु सावरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS