देहरादून।। उत्तराखंड में ट्रांस्पोर्टरों पर लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध को लेकर 29 नंवबर से प्रदेश भर में चक्का जाम करेगे।
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवांर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संघ लगातार प्रदेश मे लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध कर रहा है। जिसको लेकर उनके और अन्य संघ के पदाधिकारियों द्वारा परिवन मंत्री, सचिव और आयुक्त से मूलाकात कर कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट ना किये जाने का अग्राह किया है। परन्तु सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी से फिटनेस टेस्ट का अनुबंध किया है। लगता है कि बड़ा भ्रष्टाचार सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारियों द्वारा किया गया है। जिसको लेकर सरकार अपनी बात पर अडियल रूख अपनाए हुए हैं। परंतु पूरे प्रदेश के ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग सरकार द्वारा लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध कर रही है। व सरकार का फैसला किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिसको लेकर 29 नंवबर को ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग प्रदेश भर में चक्का जाम कर हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी संघ के लोगो के साथ परिवहन सचिव और आयुक्त का घेराव कर अपनी बात रखी गई परंतु कोई भी अधिकारी और सरकार उनकी बात नहीं सुनी है। जिसको लेकर सभी ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों में भारी आक्रोश है।
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवांर ने कहा 29 नवंबर को उत्तराखंड के सभी यूनियनों की बस, सिटी बस, ट्रक , टैक्सी , मैक्सी (जीप) ऑटो , विक्रम के साथ मिलकर प्रदेश में चक्काजाम कर हंडताल पर रहेगे। पवांर ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वाहनों का कम्प्यूटर फिटनेस करने जाना संभव नहीं है। जिसको देखते हुए वाहनों की फिटनेस टेस्ट पूर्व की भांति किये जाने की मांग की है।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS