प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
रुद्रप्रयाग।। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की सुबह जॉलीग्रांट पहुंचे। राज्यपाल, सीएम ने उनकी अगवानी की।
अपनी इस यात्रा के दौरान वह शुक्रवार सुबह 8:20 बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे।इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ में रुद्राभिषेक करने के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि में कुछ समय व्यतीत किया।
गुरुवार को केदारधाम में हुई बर्फबारी के बाद शुक्रवार को धाम में चटख धूप खिली हुई थी। बर्फ से लकदक आस पास की चोटियां चांदी की माफिक चमक रही थी यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए फिर रुद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल हुए।
इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में 9.7 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी।यह रोपवे गौरकुंड से शुरू होकर केदारनाथ धाम तक आएगा और आगामी 5 से 6 वर्षों में बनकर तैयार होगा।
पीएम ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केदारनाथ में बनाए गए नए मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का भी निरीक्षण किया और केदारनाथ पुनर्विकास परियोजना में काम करने वाले श्रमजीवी से बातचीत की इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। करीब 11:10 बजे उनका हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ में लैंड हुआ.पीएम मोदी ने बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन-पूजन करने के बाद माणा गांव पहुंचे जो भारत-चीन सीमा पर अंतिम सीमावर्ती गांव है।
यहां उन्होंने ‘सीमावर्ती गांव विकास कार्यक्रम’ योजना की समीक्षा की और 2 सड़क, 2 रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
वह पहली बार बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।बद्रीनाथ में पीएम मोदी का बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंदर अजय, उपाध्याक्ष किशोर पंवार ने स्वागत किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का सबसे पहले स्वागत अभिनंदन किया।
कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज हमें प्रधानमंत्री का सानिध्य मिल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नए भारत निर्माण के सपने में उत्तराखंड का अपना पूरा सहयोग देगा।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से किस तरह का लगाव है यह सभी जानते हैं।माणा में पीएम मोदी का स्वागत माणा गांव के भोटिया जनजाति की महिला व पुरुषों द्वारा पौणा नृत्य और झुमैलो नृत्य के साथ किया गया। माणा गांव में भोटिया जनजाति के करीब 150 परिवार निवास करते हैं। यह गांव अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी अपनी अलग पहचान रखता है।
इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम धामी कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधू, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एस पी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS