जौनपुर पर्यटन क्रीडा एव सांस्कृतिक सिमिती द्वारा तीन दिवसीय खेल – कूद एवं सांस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
थत्युड़।।जौनपुर पर्यटन क्रीडा एव सांस्कृतिक सिमिती द्वारा तीन दिवसीय खेल – कूद एवं सांस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमे जूनियर कब्बडी में प्रथम गरखेत व द्वितीय क्रीडा समिती भटोली विजय रही ।
13 वाँ खेल सांस्कृति एवं विकास सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल वन एवं तकनिकी मंत्री व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मन मोहन सिंह मल्ल ने संयुक्त रूप में समारोह में विकास गोष्टी व प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया ।
तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में कब्बडी 52 टीम बालीवाल में14 टीमो ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता में जूनियर कब्बडी मै प्रथम गरखेत व द्वितीय क्रीडा समिती भटोली विजय रही ।
समारोह में कबिना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खेल व मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारी परंपराओं को आगे बढाने का काम करते है। प्रदेश कृषि प्रधान होने के साथ टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कृषि को मॉडल के रूप में अपनाए। कैश क्रॉप के माध्यम से किसानों को अच्छा फायदा मिल सकता है।
उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा से प्रदेश प्रगति की ओर है। और तकनिकी शिक्षा के माध्य से युवाओ को उद्यान व पर्यटन की उपार सम्भवानाओं के साथ युवाओं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढे ,और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में भी सरकार निरतंर अच्छा काम कर रही है।
उन्होने इको सेंसेटिक जोन को उतराखंड राज्य को मुक्त होने से प्रदेश का विकास सम्भव है।
मनमोहन सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे समित संसाधानों के माध्यम खेल क सास्कृति को बढाव मिला है। उन्होने ने संसेटिक जोन के परिधि में कई गांव आने पर ग्रामीणो को हर तरह से काफी परेशानी होने पर समाप्त करने की पुर जोर मांग की है। समिती के संयोजक सरदार सिह मल्ल ने सभी का आभार व्यक्त कर ऐसे कार्यकम के क्षेत्र के विकास व लोक संस्कृति में सहायक होते है।
मंच का संचालन दिनेश बर्थवाल के द्वारा किया गया है।
इस मौके पर मनमोहन सिंह मल्ल पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष, समिती के संयोजक सरदार सिह मल्ल, क्रीड अध्यक्ष नरेश मल्ल, उपाध्यक सिकेन्द्र राणा, दिनेश वर्तावाल, कोषाध्यक्ष रितेश रावत ,श्रीमती सरोज प्रधान उर्मिल ,श्रीपाल रावत प्रधान , समीर पंवार, कनिष्ट प्रमुख , राजेश सजवाण, सरिता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा मणी गौड,आचार्य महेश सेमवाल, बिक्रम सिह सजवाण ,नरेश पवार , सुनिल सेमवाल, राकेश रावत , एडवोकेट हुकम सिंह रावत,अनिल पवार ,सब्बल सिंह राणा, महिपाल सिंह सजवाण, सेवानिवृत सूबेदार होशियार सिंह ,दिनेश पंवार , आनन्द सिंह, सरदार रावत, गोविन्द प्रसाद, सूर्य सिंह पंवार ,नरेश राणा,गब्बर सिह आन्दन तोमर आतुषोष डीएओ मंसूरी,थाना कैम्टी के एसो शांती प्रसाद चमोली, ओम प्रकाश गौड आदि उपस्थित थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS