थौलधार-मैंडखाल।। राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल में खेल महाकुम्भ 2022-23,के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बिकासखडं थौलधार की प्रमुख प्रभा बिष्ट एवं जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने शिरकत की है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने मुख्य अतिथियों का शाॅल भेंट कर के स्वागत किया।
मुख्य अतिथि प्रमुख प्रभा बिष्ट व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया है।
खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ करते हुए विनोद कोहली ने कहा आज का युवा इस देश का भविष्य हैं
और युवाओं का भविष्य ही देश की दशा और दिशा तय करता हैं।
प्रमुख प्रभा बिष्ट ने कहा कि आज हमारे देश में कई लोगों ने देश का नाम रोशन किया हैं,
कई बेटियों ने देश और दुनिया मे प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसकी बुनियाद घर और शिक्षा का मंदिर विद्यालय होता हैं।
इस मौके पर प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनायें दी।
न्याय पंचायत स्तर पर चल रहे खेल उत्सव का पहले पंचायत फिर जिला स्तर पर उसके बाद प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता की जानी हैं।
कार्यक्रम मे बिशिस्ट अतिथि के रूप में पुष्पा देवी प्रधान मंजरुवाल,अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल, प्रमुख प्रतिनिधि बुद्धि सिंह बिष्ट उपस्थित रहें।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने मेडल पहनाकर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनको राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का हौसला दिया एवं उनका उत्साह वर्धन करते हुए सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया है।
भीइस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने कहा की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के अंदर शारीरिक विकास करता है और खेलकूद भी बच्चों के लिए जरूरी है, इसलिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं स्कूलों में होती रहें तो बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ शरीर के विकास में यह प्रतियोगिताएं काफी असरदार साबित होगी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथियों ने व स्कुल के प्रधानाचार्य व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं में विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राजेश बधानी प्रधानाचार्य जी आई सी बांडा, विजेंद्र सिंह भंडारी, सुमेर चंद पंवार,अरविंद तड़ियाल, प्रवक्ता जी आई सी मैंडखाल, दिनेश जुयाल अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मंजरुवाल, विनोद अस्वाल अध्यापक प्राथमिक विद्यालय इडियान, आलेन्द्र भंडारी अध्यापक शिशु मंदिर मैडंखाल, निशा रानी, नीलम रतूड़ी, सुरभि, अध्यापक जी आई सी बांडा, यशवंत मखलोगा,व्यायाम शिक्षक एवं संदीप राणा, जी आई सी बगिंयाल, उम्मेद सिंह पुंडीर,नरेश कुमार, नीरा मिश्रा, मंजू रमोला व्यायाम शिक्षक मैंडखाल,उषा थपलियाल,संगीता सेमवाल, माधुरी उनियाल,अनिता जाटव,
शिव प्रसाद रतूड़ी,दुर्गेश नौटियाल,संदीप बिष्ट, अध्यापक जी आई सी मैंडखाल, एवं समस्त कर्मचारी गण व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए आए हुए सभी युवा वर्ग एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे हैं।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS