कण्डी समिति के अध्यक्ष भागचंद रमोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सचिव मुसद्दीलाल सेमवाल ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।उन्होंने बताया कि 68 लाख 12 हजार रुपए अंशकालीन ऋण बांटा गया।मध्यकालीन ऋण के रूप में 520000 रुपए ऋण बांटा गया है।जिसका उपभोग कास्तकारों द्वारा स्वरोजगार के रूप में शून्य प्रतिशत दर ऋण पर मुर्गी पालन,भैंस,बकरी,गाय पालन,मसरूम उत्पादन आदि के रूप में किया गया है।समिति की बसुली दर भी 63% है।समिति का वर्ष 2021-22 का शुद्ध लाभ ₹339594 है।घाटे से उबर कर समिति वर्तमान में ₹218593 के सकललाभ के साथ लाभ की स्थिति में आ गई है।
बैठक में समिति सदस्यों एवं कास्तकारों ने समिति के सक्रीय रूप से कार्य करते हुए लाभ की स्थिति में पहुंचाने पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए सचिव मुस्सद्दीलाल सेमवाल के कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भागचंद रमोला ने कहा शून्य ब्याज पर राज्य सरकार के सौजन्य से गांव के काश्तकारों को लोन वितरित किया जा रहा है।ऋण लेने वाले सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वरोजगार योजना का लाभ लेते हुए समय से ऋण वापसी करने की अपील की।
इस अवसर पर समिति के पूर्व संचालक सुमन सिंह बिष्ट, सदस्य सुमन सिंह गुसाईं,अनार चंद रमोला, विनोद रतूड़ी, राजेंद्र प्रसाद खण्डूड़ी, मस्तराम खण्डूड़ी, भरत सिंह पुरषोड़ा, देवचंद पुरषोड़ा, हुकम सिंह रावत, अनिल बधानी, चमन सिंह गुसाईं, शीशपाल राणा,दलेबू लाल,राकेश लाल आदि मौजूद थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS