शराब के लिए रुपए नहीं दिया तो मारपीटः लोहे के रिच से हमला किया, गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती.
जालौर के आहोर थाना क्षेत्र में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने व्यक्ति को रास्ते में रोककर शराब के रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर आरोपी ने लोहे के रिच से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हेड कांस्टेबल भंवर सिंह ने बताया कि पीड़ित के बेटे जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता राजाराम चौधरी पीएचडी आहोर में काम करते है। वह खारा गांव में पेयजल सप्लाई के लिए बाॅल आदि खोलने का काम करते हैं। इस दौरान शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वाॅल खोलने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान टाॅवर के सामने पेमाराम पुत्र विगताराम चौधरी के घर के आगे गुमानाराम पुत्र हीराजी,निवास खारा आया और मेरे पिता को रोककर शराब के लिए रुपए मांगे। मेरे पिता ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी गाली गलौज करने लगा और मेरे पिता के हाथ से लोहे का रेप सीन लिया जिसके बाद आरोपी ने लोहे के रिच से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित गंभीर घायल हो गया। घायल को गंभीर हालात में आहोर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में आहोर पुलिस ने मारपीट करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया जांच शुरू कर दिया है
संवाददाताः धनाराम ( जालौर, राजस्थान)
COMMENTS