जसवां के रीडी कुठेड़ा गांव मे दिन दिहाड़े घर मे हुई चोरी चोर फरार
जसवां प्रागपुर विधानसभा के संसारपुर टेरेस के नजदीकी गांव रीडी कठेड़ा के निवासी सुरेश कुमार(45)वर्ष पुत्र गोरखु राम के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई वही घर के मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि वह संसारपुर टेरेस औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करता है वही उसकी पत्नी भी आज घर से बाहर गई हुई थी और बच्चे स्कूल गए थे जब दोपहर को बच्चे स्कूल से वापस आए तो घर के ताले टूटे पड़े थे.
जिसके बाद बच्चों ने घर के आस-पास के लोगों को बताया जब गांव के लोग पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था तभी इसकी सूचना संसारपुर टेरेस पुलिस चौकी में दी गई तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई बही चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते के उपरांत ही हमारी टीम वहां पहुंच गई और पुलिस द्वारा तब्दिश जारी कर दी गई है जैसे ही कोई सुराग मिलता है चोरों के प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS