तरुण महिला केसरवानी क्लब ने किया तीज महोत्सव का आयोजन
- पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने लिया तीज क्वीन प्रतियोगिता में भाग
- नृत्य गीत संगीत का हुआ आयोजन
सोनभद्र। तरुण महिला केसरवानी क्लब के तत्वाधान शनिवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में तीज महोत्सव का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और संगीता केसरी ने श्री गणेश वंदना का गायन किया। इस अवसर पर तीज क्वीन प्रतियोगिता, नृत्य- संगीत, लोकगीत गायन सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कि पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही तरुण महिला केसरवानी क्लब की अध्यक्ष श्वेता केसरी एवं महासचिव शालू केसरी ने संयुक्त रूप से बताया कि तीज का त्यौहार खासतौर पर महिलाओं, बहुओं, बेटियों और बहनों का त्यौहार है। जो कि हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक परंपरा को दर्शाता है। जिसे बड़े ही आस्था- भाव के साथ मनाया जाता है।
वही कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से तरुण महिला केसरवानी क्लब की अध्यक्ष श्वेता केशरी, महासचिव शालू केसरी, उपाध्यक्ष शालनी केसरी, कोषाध्यक्ष बिना केसरी, संगठन मंत्री प्रीति केसरी, महामंत्री पूजा केसरी, श्रद्धा केसरी, बीना केसरी, विनीता, सौम्या शिल्पी, किरण, मंजू, सरिता, ज्योति, सपना, किरन, विनीता सहित आदि महिलाएं उपस्थित रही।
COMMENTS