विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज कमांद में ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।
विकासखंड के सभी जूनियर हाई स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।
प्रमुख प्रभा बिष्ट का कहना है के पहाड़ के बच्चों का अगर सही मार्गदर्शन किया जाए तो यह छात्र-छात्राएं आगे जाकर हमारे प्रदेश का एवं ब्लॉक का नाम रोशन करेंगे।पहाड़ के युवाओं में प्रतिभा की बिल्कुल कमी नहीं है लेकिन उनकी प्रतिभा का हौसला बढ़ाने के लिए अभिभावकों व स्कूल के अध्यापकों के द्वारा सही दिशा की और लगातार मार्गदर्शन मिलता रहे तो अवश्य हमारे पहाड़ के युवा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सफल होंगे।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज कमांद के प्रधानाचार्य ने कहा की हम लगातार प्रयास करते हैं, कि हमारे स्कूल के छात्र छात्राएं प्रत्येक कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और अपनी प्रतिभा दिखाएं जिससे कि हम उनका अच्छा मार्गदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकायें एवं प्रमुख प्रतिनिधि बुद्धि सिंह बिष्ट पवन सिंह रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष कमांद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS