कण्डीसौड़ः टिहरी बांध झील आर-पार आवागमन के लिए पूर्व की भांति वोट संचालन करने की मांग को लेकर ब्यापार मण्डल कण्डीसौड़ द्वारा सोमवार को प्रस्तावित आन्दोलन नाव का संचालन प्रारम्भ कर दिए जाने पर स्थगित कर दिया गया है।
वर्तमान सत्र में टिहरी बांध झील भराव के बाद भी छाम-बल्डोगी फेरी वोट की सुबिधा अभी तक प्रारम्भ नहीं होने से नाराज ब्यापार मण्डल कण्डीसौड़ एवं क्षेत्रीय जनता ने आगामी सोमवार 12 सितम्बर को बाजार बन्द करने एवं तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तुरंत पत्र का संज्ञान लेते हुए रविवार से छाम-बल्डोगी एवं बन्द्राकोटी-मणी फेरी वोट का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है।रविवार को बैठक आयोजित कर ब्यापारियों एवं स्थानीय जनता ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए जिलाधिकारी का धन्यवाद किया है।
बैठक में जोर-शोर से मांग उठी है कि टिहरी बांध झील भराव के कारण जितने भी पुल डूबे हैं उनमें छाम-बल्डोगी एवं स्यांसू-मणी पैदल झूला पुल को छोड़कर सबके बदले मोटर पुल बना दिए गए हैं,किन्तु राजशाही काल से स्थापित छाम-बल्डोगी एवं स्यांसू-मणी झूला पुल के बदले अभी तक पुलों का निर्माण नहीं किया गया है।जबकि क्षेत्र की जनता 2005 से दोनों पुलों के बदले केवल एक पुल की मांग कर रही है।बैठक में जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि पुल निर्माण हेतु पहल करते हुए कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।
बैठक में ब्यापार मण्डल के कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव कराने पर विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रकिया के तहत सदस्यता शुल्क जमा करने के साथ ब्यापारी सूची बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जाए।इस अवसर पर ब्यापार मण्डल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र भट्ट, अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार,महामंत्री अरविन्द गुसाईं,कोषाध्यक्ष प्यारचंद सिंह पुरषोड़ा,विजय खडुंडी, पूर्व अध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं, भूपेन्द्र गुसाईं,रामदयाल लसियाल आदि मौजूद थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS