धर्म रक्षक अभिषेक धीमान-हिमाचल ब पूरे देश भर में गाएं गंभीर चर्म रोग "लम्पी" बीमारी से ग्रस्त हैं,
अभिषेक धीमान ने कहा की इस भयानक बीमारी का इलाज और दवाई बहुत अवश्यक है डाक्टर व अन्य स्टाफ बेवस हैं। इस बीमारी के आगे एक तरफ हमारे देश में गायों को गो माता का स्थान दिया जाता है ब गायों के नाम से गो धन टैक्स भी लिया जाता है तो दूसरी तरफ इन गायों को इस महामारी लम्पी बीमारी से लड़ने के लिए अकेला छोड़ा जा रहा है
कई 1000 गाये सड़को पर आवारा घूम रही है और तो ओर दूसरी तरफ सरकार चुनावो के कार्यक्रमो में ब्यस्त है सरकार को जल्द से जल्द इस महामारी बीमारी पर कोई संज्ञान जल्द लेना चाहिए जिससे इन पशुओ की पीड़ा कम की जा सके बह इस महामारी से कैसे इन गायों को बचाया जा सके यह बिमारी महामारी का रुप धारण कर चुकी है इस पर जरूर कोई संज्ञान ले प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS