उदयपुर हत्याकांड के विरोध में मंगलवार गोविन्दगढ बाजार रहा बंद.
गोविन्दगढ अलवर/ राजस्थान कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को गोविन्दगढ शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा। सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से बाजार को बंद रखा और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे और प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और कन्हैया लाल की हत्या का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की की घटनाओं से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार से मांग की जाती है कि कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो।
पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
गोविन्दगढ में स्वैच्छिक बाजार बंद के आह्वान पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में मॉनिटरिंग की गई। इस दौरान शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। शहर के बस स्टैंड भगतसिंह सर्किल अग्रसेन सर्किल चोपड़ा बाजार रामगढ़ मोड़ सहित अन्य जगह पर पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया। कस्बे में गाड़ीयों से मॉनिटरिंग की गई।
COMMENTS