सोनभद्र। मारवाड़ी महिला मंडल राबर्ट्सगंज विगत वर्षों की भांति तीज मेला का आयोजन राजस्थान भवन में किया गया।
मेले में चाट के विभिन्न चाउमिन, पास्ता,मिनी इडली,टमाटर चाट, भेल पुड़ी,कटलेट,ढाका,पानी पुड़ी,कटोरी चाट की दुकानों का लुफ्त उठा रहे थे। राखी,सजावट की सामान,आईसक्रीम मुख्य आकर्षण के केंद्र बने रहे। महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी। महिला मंडल की अध्यक्षा प्रभा बंका,महामंत्री शीला जैन,कोषाध्यक्ष सुनीता सर्राफ ने तीज मेला के लिए अथक प्रयास किया। बच्चों व्दारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंकिता केजरीवाल, रीतू जालान, अनिता कानोडिया,निशा परशुरामपुरिया,अर्चना अग्रवाल, रीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मंजू गर्ग,पूनम खेतान, कल्पना केशरी,स्नेहा जालान, ज्योति मित्तल, अनिता केडिया,सीमा केडिया,पूनम केडिया,दीप्ति केडिया,खुशबू खेतान,पायल सांवरिया,बाबी जालान आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
COMMENTS