आशीष रावत मध्यप्रदेश.... पिपरिया के ग्राम हथवांस में ऐतिहासिक जीत की ख़ुशी में आज विजय जुलूस निकला गया.....
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया की ग्राम पंचायत हथवांस से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य नरसिंह रावत और सरपंच प्रभा शंकरलाल कोरी ने आज एक साथ विजय जुलूस निकालकर सभी से आशीर्वाद लिया । गणेश मंदिर मंडी रोड हथवास से भगवान गणेश जी की पूजन अर्चन कर जमाडा रोड़ मढई मैदान तक इस विजय जुलूस का आयोजन किया गया । नरसिंह रावत अपने अंदाज में मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर रैली में मौजूद सभी लोगों और ग्रामीणों का अभिवादन किया। नवनिर्वाचित मुखिया ने ग्रामीणों के प्रति विश्वास जताने एवं समर्थन देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया एवं आशीर्वाद लिया। विजय जुलूस में बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं खुशी में झूमते नजर आ रहे थे। ग्रामीणों ने बैलेट पेपर से मतदान किया। मतदान लगभग 80 % हुआ। जिसमे जनपद सदस्य नरसिंह रावत और सरपंच प्रभा शंकरलाल कोरी को भरी मतों से विजय प्राप्त हुए है।
COMMENTS