आशीष रावत मध्यप्रदेश..... त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण में ब्लॉक पिपरिया के मतदान केंद्र पर लोगो में मतदान के प्रति दिख रहा काफी उत्साह.....
पिपरिया जनपद पंचायत की 50 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। यहां मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं। ग्राम पंचायत हथवास मतदान केंद्र पर सुबह से लगी वोटरों की लाइन लगी है। ग्राम बिजनवाडा एवं ग्राम बनवारी में मतदान का सुचारू संचालन किया जा रहा है। मतदान को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 3 बजे तक मतदान के पश्चात मतदान स्थल पर ही मतगणना भी होगी। लेकिन निर्वाचन परिणाम की अधिकृत घोषणा 14 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय पर होगी। जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम 15 जुलाई को जिला मुख्यालय में घोषित किए जाएंगे।
17 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर
खैरा, सांडिया ,माथनी, पुनोर, पचलावरा, ठूठादेहलवादा, महल वाडा, खापरखेड़ा, हथवास, रामपुर, लांझी, रायखेड़ी, बीजनवाड़ा, तरोन कला, खैरीकला, मुहारी कला, बनवारी,ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों के मतदान केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजर बनाए है।
किस पद के लिए किस रंग का बैलेट पेपर
पंच पद- सफेद
सरपंच- नीला
जनपद पंचायत सदस्य- पीला
जिला पंचायत सदस्य- गुलाबी
COMMENTS