जन जागरण मिशन के तहत लोगों से मिल रहे कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता लव कँवर टिकट के लिए कर रहे दावेदारी
जसवां :-जन जागरण मिशन के तहत लोगों से मिल रहे कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता लव कँवर टिकट के लिए कर रहे दावेदारी लोगों से मिलकर सुन रहे उनकी समस्याएं व अपनी वोट पक्के करते हुये कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद सभी कार्यों को करवाने का दे रहे आश्वासन उनका केहना है की 2017मे भी तकरीबन 10000हजार लोगों से किया था जन सम्पर्क इस बार भी टिकट को लेकर कर रहे है दावा पूछने पर उन्होंने बताया की मे लगभग 30वर्षो से कांग्रेस पार्टी से जुडा हुआ हूँ। और कांग्रेस की अच्छी नीतियों से प्रभाभित होकर ही कांग्रेस हित मे कार्य कर रहा हूँ मैंने कांग्रेस पार्टी की सेवा की है इसलिए एक बार फिर से जनता के बीच आया हूँ और जसवां से चुनाव लड़ने की तयारी कर रहा हूँ। लोग सहयोग करें ऐसा उन्होंने कहा प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुछ की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा जसवां
176501
COMMENTS