उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर कस्बा स्योहारा में भारत के 15वे राष्ट्रपति बनने पर बाटी मिठाइयां.
उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर के कस्बा स्योहारा में एनडीए दल कि श्रीमती द्रोपदी मुमू को भारत का 15 वे राष्ट्रपति बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र कुमार अरोड़ा राजा भैया के आवास मौहल्ला सोतियान् में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी इस मौके पर सलीम टाईगर आमिर उमर, स्योहारा मंडल के उपाध्यक्ष Dr नेपाल सिंह , प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ कासिम आदि लोग मौजूद रहे स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS