उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर स्योहारा में बाटा गया राहगीरों को शरबत , जिला बिजनौर के कस्बा स्योहारा में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने रेलवे स्टेशन के पास शिविर लगाकर राहगीरों को पिलाया शरबत.
समाज सेवी Dr मनोज वर्मा ने खुद ही साथ में लगकर सड़क पर जाने वाले राहगीरों को शरबत बाटा प्रगति मीडिया टीम से बात करते हुए dr मनोज वर्मा ने बताया की यह नेक काम है, ऐसे काम करने के भगवान। खुश होता है, Dr मनोज वर्मा ने यह भी कहा कि इस गर्मी के मोसम में शरीर में पानी की कामी भी आ जाती है . भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बा स्योहारा में कई शिविर लगाकर शरबत बाटा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर जाकर आने जाने वाली बसों में भी शरबत बाटा, इस मौके पर मनोज भटनागर, बदर खान, राजू भटनागर, नीतू जोशी,सलीम टाईगर, आमिर उमर, मो अकरम, Dr नेपाल सिंह महेन्द्र सिंह सैनी संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मो कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS