संसारपुर टेरेस टोल बैरियर नाके से नशे में ड्राइवर ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी दोड़ाई
जसवां :-संसारपुर टेरेस टोल बैरियर पर पुलिस नाके पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी दौड़ाने पर ड्राइवर पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार संसारपुर टेरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार व उनकी टीम द्वारा टोल बैरियर संसारपुर टेरेस में रविवार को नाका लगा रखा था इसी दौरान शाम करीब 6:30 बजे सुनील शर्मा पुत्र महादेव शर्मा निवासी बलिया मोहल्ला मुकेरिया जिला होशियारपुर पिकअप गाड़ी में श्रद्धालुओं को वर्कर चिंतपूर्णी मंदिर जा रहा था पुलिस द्वारा जब पिकअप को रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने गाड़ी को दौड़ा लिया संजीव कुमार व उनकी टीम ने लगभग 2 किलोमीटर पीछा करने पर लाल टंकी के पास गाड़ी को पकड़कर संसारपुर टेरेस चौकी ले आई इस दौरान ड्राइवर ने पुलिस कर्मचारियों के साथ बदतमीजी भी की जिस पर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने मामला दर्ज कर रात में डाडासीबा से उसका मेडिकल करवाया जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि के बाद ड्राइवर को हिरासत में ले लिया इसी दौरान पिकअप गाड़ी में बैठे श्रद्धालुओं को अन्य गाड़ी में बिठाकर मंदिर भेज दिया गया प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
आप हमें निचे लिखे नंबर पर व्हाट्सप्प
COMMENTS