आनेवाले विधानसभा चुनाव में, कांगड़ा जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी द्वारा चुनाव जीतने व ठोस रणनीति बनाई 15सदस्यों की कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा
आनेवाले विधानसभा चुनाव में, कांगड़ा जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी द्वारा चुनाव जीतने व ठोस रणनीति बनाने के लिए, पालमपुर में देर रात तक जिला कांगड़़ा कांग्रेस की Group 15 की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी(कांगड़ा जिला के प्रभारी) एआईसीसी के सचिव श्री संजय दत्त जी व पूर्व संसद विधायक मंत्री प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति विप्लव ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला कांगड़ा कांग्रेस की एकजुटता जिन्दाबाद। के नारे भी लगाये गए बैठक मे चुनाव को लेकर हर एहम मुद्दों और बात की गयी कांग्रेस पार्टी के सभी दिग्गज इस बार पूरी रणनीति के साथ चुनाव मे अपने उमीदवार उतारेगी हिमाचल कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त ने कहा की उमीदवार मैदान मे वोही उतारा जायेगा जो पिछले 5वर्ष से लोगों के बिच काम कर रहा है उसकी कार्यशैली को देखते ही आलाकमान टिकट आवंटन करेगी सुरेंद्र मनकोटिया जैसे पिछले कई वर्षो से लोगों के बिच रहकर काम कर रहे है ऐसा ही नेता लोगों को चाहिए कहा संजय दत्त कांग्रेस प्रभारी ने
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
COMMENTS