जसवां परागपुर मे पुलिस पेपर लीक एवम विधानसभा में खालिस्तान झंडे लगाने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन सुरेंद्र मनकोटिया
जसवां:परागपुर: पुलिस पेपर लीक एवम विधानसभा में खालिस्तान झंडे लगाने पर कांग्रेस ने परागपुर में किया प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां प्रागपुर के अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने इस बात पर गहरी चिंता जताई की पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर अब हिमाचल को भी निशाना बनाया जा रहा है इसकी पूर्ण तोर ख़ुफ़िया विभाग द्वारा जाँच करवाई जाये व् जो भी दोषी पाया जाये उसे कड़ी सजा दी जाये उन्होंने जसवां के विकास को लेकर भी चिंता जताई उन्होंने कहा की आये दिन बेरोजगारी चर्म सीमा पर है और महंगाई आसमान छू रही है इसपर बीजेपी की जयराम सरकार बिलकुल विफल साबित हुई है और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां के युवाओं के साथ धोखा किया उन्हें रोजगार की जगह घोटाले पे घोटाले देकर आहत किया है इस बार जनता और प्रदेश का युवा एकजुट हो गया है और बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की तयारी जो है वो पूरी कर चुका है आज हर ग्रहणी दुखी है गैस सिलेंडर 1200रु के करीब हो गया है एक तरफ सरकार गैस मुफ्त देने का ढिंढोरा पीटती है दूसरी तरफ गैस की क़ीमत को महंगा कर रही है और सबसे बड़ी बात जो आजकल हर पंचायत का मुद्दा बनता जा रहा है बी पी एल जिसमे सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जिसके घर गैस चूल्हा होगा वो बी पी एल मे नहीं आ सकता तो ये दोहरे मापदंड क्यूँ इसी के चलते हर पंचायत मे पंचायत का विरोध हो रहा है और सरकार को कोसा जा रहा है सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा सरकार को निष्पक्ष होकर और अच्छी नीतियाँ बनाकर काम करना चाहिए था जो बीजेपी सरकार नहीं कर सकी और अब जो चुनाव आएंगे उसमे भारी बहुमत लेकर कांग्रेस की सरकार ज़ब सत्ता मे आएगी तो हर वर्ग हर क्षैत्र को बराबर और एक नीति और अच्छी नीति के तहत लाभ दिया जायेगा उन्होंने लोगों से अपील की की इस बार कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाये और सत्ता मे लाकर एक सुंदर और सुरक्षित हिमाचल बनाने का काम करें। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS