अपराध नियंत्रण को करें 1090 का प्रयोग,किए जागरूक
जिला मुख्यालय स्थित चट्टी चौराहे बस ऑटो पर चिपकाए गए पंपलेट
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में सोमवार को यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त रूप से संचालित बस ऑटो ट्रक सहित चट्टी चौराहों पर चिपकाए गए महिला उत्पीड़न के बचाव के लिए 1090 स्टीकर लगााकर व चिपका कर जागरूक किया गया।
एआरटीओ विभाग से आर आई आलोक यादव व यातायात प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जिला मुख्यालय स्थित संचालित वाहन बस, ऑटो सहित चट्टी चौराहों व युवतियों पर महिला उत्पीड़न रोकथाम के लिए जागरूकता पंपलेट चिपका कर संदेश दिया गया। इस दौरान आर आई श्री यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा मिले दिशा निर्देश के क्रम में जिले भर में यातायात और परिवहन विभाग के संयुक्त रूप से महिला अपराध जैसे अपराध को नियंत्रण के लिए विभिन्न प्रकार से जागरूकता व गोष्टी के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है जिसके तहत सरकार द्वारा चलाई गई योजना 1090 टोल फ्री नंबर का पंपलेट वाहनों पर चिपका कर लोगों के सहयोग से संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। जिससे की महिला उत्पीड़न जैसे अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके। वहीं यातायात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई दिन शनिवार प्रातः 7:00 बजे जिला मुख्यालय न्ययालय परिसर में आयोजित होगा। जिसमें जनपद सभी ई चालान संबंधित वैदिक निस्तारण का विशेष अभियान के तहत निस्तारण कराए जाएंगे। जिसमें समय अनुसार पहुंचकर इसमें सहभागिता ले। इस मौके पर एसआई सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल जय प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS