होम्योपैथ चिकित्सा के जनक डॉ हैनीमैन
सोनभद्र।राबर्ट्सगंज नगर स्थित सोनभद्र होम्योपैथिक क्लीनिक पर ललिता देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथ चिकित्सा के जनक डॉक्टर हनीमैन का जन्मदिन समारोह मनाया गया पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ ए वी प्रसाद ने कहा यह चिकित्सा पद्धति मानव जीवन के लिए वरदान है डॉक्टर हनीमैन एलोपैथ चिकित्सक से कैसे होम्योपैथ की तरफ उनका झुकाव हुअव कैसे खोजे पूरे वृतांत को विस्तृत रूप से बताया नगर के वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा यह चिकित्सा पद्धति रोगों का समूल नाश करने के कारण बिना किसी साइड इफेक्ट के ठीक करने के कारण ही विशेष लोकप्रिय हैं सर्जरी को छोड़कर एक क्यूट व क्रॉनिक रोगों को ठीक करती है आदित्य कुमार सिंह वैष्णवी सिंह तेजस प्रताप सिंह सिद्धार्थ सिंह ने कहा हम बच्चों के लिए होम्योपैथ की मीठी गोलियों का असर एक जादू के समान है शरीर में किसी भी तरह का कोई भी विकार हो उसे पूर्ण रूप से ठीक कर देती है पंकज कुशवाहा ने कहा कि व्यवसायियों के लिए जहां पूरे दिन व्यस्त रहती है ऐसे में यह दवा लेने से शरीर में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होती और मर्ज आसानी से ठीक हो जाता है सुषमा सिंह ने कहा महिलाओं के रोगों के लिए होम्योपैथ में बहुत सी ऐसी दवाएं हैं जिनका प्रयोग उनके स्वास्थ्य के लिए हितकर है डॉ दिनेश ने कहा कि मुख रोगों में होम्योपैथी की बहुत सी दवाएं पूर्ण रूप से ठीक करने में सहायक है अधिवक्ता डॉ किरन सिंह ने कहा होम्योपैथ में अपने लक्षणों को विस्तार पूर्वक चिकित्सक को बताएं जिसे जिससे की सटीक दवा का चुनाव चिकित्सकों करने में सहायता हो और आप जल्द स्वस्थ हो सके डॉक्टर के यहाँ जल्दी बाजी ना करें क्योंकि आपका स्वास्थ्य सबसे पहले जरूरी है कार्यक्रम को रविकांत शशिकांत वर्मा मनोज मौर्य अनिकेत सौम्या सिंह जागृति सिंह सीपिका सिंह मीनू सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किए न्यासी शशि प्रभा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
COMMENTS