पठानकोट प्राथमिक सेहत केंद्र दुनेरा में ब्लाक स्तरीय सेहत मेला लगाया गया|
मुख्य रूप से पहुचे आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने मेले का शुभारभ किया | मंटू ने कहा की राज्य सरकार लोगो की सेहत सुविधा को लेकर चिंतित है |
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य सरकार राज्यभर में ब्लाक स्तरीय मेले लगा कर लोगो को सेहत सुविधाए मुहिया करवा रही है | 18अप्रैल से शुरू हुए यह मेले 23 अप्रैल तक लगाए जायेगे.
COMMENTS